जीजा के संग भागी पत्नी को मनाने पहुंचे BDO साहब
बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर BDO मो. आबिद हुसैन पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंच गए। सीतामढ़ी से शुरू हुए बेवफाई के इस मामले में अब रोमांटिक मोड़ आ गया है। महिला थाने पहुंचे BDO साहब ने कहा है कि उन्हें डर था कि पत्नी कहीं आत्महत्या और गलत कदम नहीं उठा ले।
बेतिया महिला थाने में भीड़ लगी है। सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड के वीडियो मो. आबिद हुसैन भी पहुंचे हैं। उनकी पत्नी नसरीन बेगम भी वहां पहुंची हैं। बातचीत और समझौते की बात चल रही है। जी हां, ये नजारा है बेतिया के महिला थाने का। जहां कथित तौर पर जीजा के साथ फरार हुई प्रखंड विकास पदाधिकारी की पत्नी नसरीन बेगम भी मौजूद हैं। नसरीन ने थाने में आवेदन देकर गुहार लगाया था। उसके बाद BDO साहब भी वहां सफाई देने पहुंचे। BDO मो. आबिद हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं अपनी पत्नी के ऊपर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करता हूं। मेरी ओर से लगाए गए सभी आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं। मो. आबिद हुसैन पूरी तरह से बदले नजर आए। उन्होंने कहा कि जब 5 अगस्त को मेरी पत्नी अपने जीजा के साथ चली गई तो मेरी स्थिति बहुत नाजुक हो गई।
सीतामढ़ी जिले के नानपुर बीडीओ मो. आबिद हुसैन 5 अगस्त को पत्नी के अपने जीजा के संग जाने के बाद थाने में आवेदन देते हैं। उनका कहना होता है कि उनकी पत्नी का उसके जीजा के साथ अवैध संबंध है। यानी बीडीओ अपने साढू पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखा है। उसके बाद बीडीओ की ओर से एक थाने में आवेदन दिया जाता है। मो. आबिद ने थाने को दिए आवेदन में कहा कि उनकी पत्नी ने उनसे कहा है कि वह अपने बहनोई निजाम के साथ जाना चाहती है। पत्नी की जुबान से यह बात सुनकर एक तरह से वे सन्न रह गये। मानो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। पत्नी की यह बात बीडीओ और परिवार के सदस्यों को नागवार लगी। सभी मिलकर नसरीन को समझाने-बुझाने लगे। इस पर बात नहीं बनी। नसरीन पर किसी की भी बात का कोई असर नहीं पड़ा।
BDO मो. आबिद हुसैन ने कहा कि मुझे डर था कि मेरी पत्नी कोई गलत कदम नहीं उठा ले इसलिए मैं थाने गया और मैंने रिपोर्ट लिखाई। मैं अपनी पत्नी पर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करता हूं। उन्हें वापस लेता हूं। अपनी पत्नी को राजी खुशी ले जाने को तैयार हूं। उसे अच्छी तरह से रखने के लिए तैयार हूं। वहीं थाने पहुंची पत्नी नसरीन ने कहा कि वे पति की ओर से लगाए गए आरोप से बेहद मानसिक तनाव में हैं। पत्नी की थोड़ी देर के लिए तबीयत भी खराब हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले में मो. आबिद हुसैन की बदनामी और किरकिरी हुई है। इस घटना के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच समाज और थाना आ पहुंचा है। अब इस रिश्ते को संजोने के लिए BDO साहब तैयार हैं। इतना ही नहीं उनका दिल तो यहां तक कह रहा है कि- हम तुम्हें इतना प्यार करेंगे कि लोग हमें याद करेंगे।
बीडीओ मो. हुसैन ने पत्नी को जीजा के संग जाने से रोका था। जिससे वो नाराज हो गई थी। बीडीओ साहब ने ये भी आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर उनकी पिटाई भी की है। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बहनोई के साथ गई नसरीन ने आवास से छह लाख रुपये के आलावा सोने का एक चेन, सोने का दो जोड़ा झुमका, सोने का एक जोड़ा चूड़ी भी ले गई थी। उक्त आभूषण की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई थी। बीडीओ ने आरोप लगाया था कि जाते-जाते दोनों ने बीडीओ को धमकी दिया कि दहेज अधिनियम एवं प्रताड़ना के मामले में मुकदमा कर जेल भिजवा देंगे। प्राथमिकी में बीडीओ ने स्वीकार किया था कि उनकी पत्नी का अपने बहनोई से नाजायज संबंध है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?