पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, सेना से हुई थी बहसबाजी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, सेना से हुई थी बहसबाजी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को रेंजर्स ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने इमरान खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, "वे अभी इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं, वे खान साहब को पीट रहे हैं। उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है"। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई अध्यक्ष को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है, जहां वह अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कानून प्रवर्तन एजेंसी ने काले लिबास में लिया था। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए, पुलिस महानिरीक्षक, (IGP) इस्लामाबाद डॉ अकबर नासिर खान ने कहा, कि इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा है, कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
पीटीआई के अजहर मशवानी ने आरोप लगाया है, कि रेंजर्स द्वारा इमरान को अदालत के अंदर से "अपहरण" कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने तत्काल देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। वहीं, पीटीआई के कई नेताओं का कहना है, कि इमरान खान के साथ मारपीट की जा रही है।
SCENES AT JUDICIAL COMPLEX...Arrest of #ImranKhan#chairmanPTI pic.twitter.com/0R6rmQvDZZ — Sumaira Khan (@sumrkhan1) May 9, 2023
वहीं, पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा किया गया है, जिसमें इमरान खान के वकील खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। उनके सिर में गंभीर चोट दिख रहा है और वो बुरी तरह से घायल दिखाई दे रहे हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने मंगलवार को पाकिस्तानी सेना और देश को अपना बताते हुए कहा था, कि उन्हें "झूठ बोलने की जरूरत नहीं है"। उन्होंने कहा, कि "यह मेरी सेना और मेरा पाकिस्तान है। मुझे झूठ बोलने की जरूरत नहीं है।' एक दिन पहले पाकिस्तान सेना ने कहा का, कि इमरान खान ने सेना एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के खिलाफ "गैर जिम्मेदाराना और निराधार आरोप" लगाया है, जिसके बाद इमरान खान कहा, कि उन्हें किसी के खिलाफ झूठ बोलने की जरूरत नही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?