इमरान खान की पार्टी को मिट्टी में मिला रही सेना, शिरीन मजारी के बाद शाह महमूद कुरैशी भी छोड़ सकते हैं राजनीति
इमरान खान की पार्टी को मिट्टी में मिला रही सेना, शिरीन मजारी के बाद शाह महमूद कुरैशी भी छोड़ सकते हैं राजनीति
इमरान खान की पार्टी को सेना ने कुचलना शुरू कर दिया है और तमाम बड़े नेता परेशान होकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से इस्तीफा दे रहे हैं। इमरान खान के बेहद करीबियों ने अब उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया है। पहले सेना ने फवाद चौधरी को खामोश किया और उसके बाद इमरान खान के साथ साये की तरह रहने वाली और पीटीआई की पहली पंक्ति की नेता शिरीन मजारी ने पीटीआई से इस्तीफा देकर राजनीति से ही सन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं, खबर ये भी आ रही है, कि इमरान सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी, जो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में इमरान खान के बाद नंबर दो पर थे, वो भी पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और इमरान खान को बड़ा झटका देते हुए शिरीन मजारी और फैयाजुल हसन चौहान ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों के इस्तीफे के बाद इमरान खान की पार्टी की पहली पंक्ति के कई बड़े नाम वाले और अनुभवी नेताओं ने पार्टी छोड़ दिया है।
इन नेताओं को सेना लगातार टॉर्चर कर रही थी और बार बार गिरफ्तार कर रही थी। इमरान खान की पार्टी के नेताओं को घर से उठाकर उनकी भयानक पिटाई की जाती है और बुरी तरह से टॉर्चर किया जाता है, जिसके बाद इन नेताओं के पास इमरान खान से संबंध तोड़ने का शर्त रखा जाता है और सेना से छुटकारा पाने के लिए ये नेता इमरान खान का साथ छोड़ रहे हैं। अभी तक दर्जन भर से ज्यादा बड़े नेताओं का इस्तीफा हो चुका है।
इमरान खान की पार्टी के कई सांसद, जिनमें आमिर महमूद कियानी, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी और आफताब सिद्दीकी शामिल हैं, उन्होंने 9 मई को सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों को लेकर इमरान खान की कड़ी निंदा करते हुए उनकी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिरीन मजारी ने भी 9 मई की घटना की निंदा करते हुए ना सिर्फ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से, बल्कि राजनीति से भी सन्यास लेने की घोषणा कर दी। मजारी ने कहा कि वह न केवल अपनी पार्टी बल्कि राजनीति भी छोड़ रही हैं। "आज से, मैं किसी भी राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं हूं।" पीटीआई की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी ने यह भी कहा, कि नजरबंदी के पिछले 12 दिनों के दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है। उन्होंने कहा, कि "मेरा परिवार और मेरे बच्चे अब मेरी प्राथमिकता हैं।" आपको बता दें, कि शिरीन मजारी को कोर्ट से बार बार रिहा किया जाता और उन्हें बार बार गिरफ्तार किया जा रहा था। तीसरी बार गिरफ्तार होने के बाद जब उन्हें जमानत मिली, तो उन्होंने 9 मई की हिंसा के लिए माफी मांगते हुए इमरान खान का साथ छोड़ दिया, जिसके बाद से अब उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। शाह महमूद कुरैशी भी छोड़ेंगे पार्टी वहीं, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि शाह महमूद कुरैशी भी बहुत जल्द पीटीआई से इस्तीफा देने वाले हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी को पंजाब पुलिस ने रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर से इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) द्वारा मंगलवार को उनकी रिहाई का आदेश दिए जाने के कुछ मिनट बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया।
Vice Chairman PTI Shah Mehmood Qureshi rearrested after getting bail just like PTI workers and supporters.
We are now being governed by law of the jungle, might is right and the only thing standing in its way is our judiciary.
The constitution is being brazenly violated along… — Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 23, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?