जो बाइडन ने किया ऐलान, अमरीकी राष्ट्रपति अगले साल फिर लड़ेंगे चुनाव

अमरीका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में देश के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने आज एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

अप्रैल 25, 2023 - 21:26
 0  24
जो बाइडन ने किया ऐलान, अमरीकी राष्ट्रपति अगले साल फिर लड़ेंगे चुनाव

अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हर 4 साल में होते हैं। अमरीका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे। 2024 में अमरीका का राष्ट्रपति बनने के लिए पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। उनके अलावा निकी हेली भी अमरीका की राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी दौड़ में शामिल हो चुकी हैं। इनके अलावा भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी का नाम भी अगले साल अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के ले दौड़ में शामिल दावेदारों की लिस्ट में है। इसके अलावा कुछ और नाम भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। इसी बीच अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा ऐलान किया है।

अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह अगले साल एक बार फिर अमरीकी राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी रणभूमि में उतरेंगे। बाइडन ने आज, मंगलवार, 25 अप्रैल को ही अपने ट्विटर अकाउंट पर 2024 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की।

पिछली बार अमरीका में 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे। उस समय बाइडन का मुकाबला तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से हुआ था। ट्रंप को मात देकर बाइडन अमरीका के 46वें राष्ट्रपति बने थे। 2024 में एक बार फिर अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए बाइडन और ट्रंप के बीच मुकाबला होगा, जिसमें अन्य उमीदवार भी शामिल होंगे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow