मोदी जी हमें भी गोद ले लीजिए .. पाकिस्तानी शख्स ने हमारे पीएम से लगाई गुहार
पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा है। इसी बीच एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मोदीजी से पाकिस्तान को गोद लेने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में ये शख्स अपने देश के नेताओं को जीभर के कोसता हुआ दिख रहा है।
पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा है। पड़ोसी मुल्क में महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि खाने-पीने की चीजों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर निकल गए हैं। कहीं आटे-चावल की तो कहीं सब्जियों की लूट मची हुई है। इसी बीच, कश्मीरी शख्स इनाया भट ने एक वीडियो शेयर किया है, एक ब्लॉगर और बिजनेसमैन अपने ही मुल्क पाकिस्तान के लिए गुहार लगाता हुआ दिख रहा है। ये शख्स मोदीजी से गुहार लगाते हुए कह रहा है कि हमारे मुल्क को भी गोद ले लीजिए।
वीडियो में ये पाकिस्तानी ब्लॉगर कहता है- बख्श दो यार कश्मीरियों को। वो दुनिया के एक ऐसे मुल्क के साथ हैं, जो आने वाले वक्त में पूरी दुनिया पे हुकूमत करेंगे, बल्कि कर रहे हैं। कश्मीर ऐसे मुल्क के साथ है, जो आने वाले समय में दुनिया का बाप बनने वाला है। अमेरिका को लीड कर रहा है, यूके को लीड कर रहा है। पूरी दुनिया को लीड कर रहा है। वो कौम, जो ऐसी चीजों में बिजी है इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT), कारोबार, प्रोडक्टिव। और हमारी कौम गुलामी में और बिरयानी में बिजी है।
पाकिस्तानी ब्लॉगर ने वीडियो में अपने ही मुल्क का मजाक उड़ाते हुए कहा- हमारी कौम ये सोचने में लगी है कि बिरयानी का टेस्ट कैसे बढ़ाया जाए। चपली कबाब का टेस्ट कैसे बढ़ाया जाए। हमारी कौम बस इसी में दिमाग लगा रही है और वो सोना पैदा कर रहे हैं। मैं तो चाहता हूं कि मोदीजी हमें भी गोद ले लें।
ब्लॉगर ने आगे कहा- भारत के साथ होके फायदा क्या है? इंडिया के साथ उनका पासपोर्ट देखो, उनकी इकोनॉमी देखो, उनके लोगों का एक अलग ही लेवल है। वहीं हमारे लोग- कश्मीर बनेगा पाकिस्तान। न बनो पाकिस्तान, क्योंकि अगले जन्म में किसी को लीज पर देना है तुमको पाकिस्तान।
Pakistani blogger and businessman requests @narendramodi ji to lease #Pakistan for the benefit of the Pakistani people. He also says #Kashmiris r the luckiest people in the world because they are a part of #India.@SeharShinwari ur take on this. pic.twitter.com/eX7Wx11L5S — Inaya Bhat (@inaya_bhat) April 25, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?