दूसरे चरण की 89 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर

दूसरे चरण की 89 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर

अप्रैल 25, 2024 - 10:04
 0  19
दूसरे चरण की 89 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. इस दिन देश भर की 89 सीटों पर मतदान होगा. इसको लेकर चुनाव प्रचार का दौर 24 अप्रैल की शाम को थम गया. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत, वोटिंग के आखिरी 48 घंटों में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाती है. 

सरे चरण में इन राज्यों की इन सीटों पर वोटिंग होनी है-

असम 5- दरांग-उदलगुड़ी, दिफू, करीमगंज, सिलचर, नगांव
बिहार 5- किशनगंज,कटिहार,पूर्णिया,भागलपुर,बांका
छत्तीसगढ़ 3- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
कर्नाटक 14- उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मंड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु साउथ, चिकबल्लापुर,कोलार
केरल 20- कासरगोड, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा। पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम
मध्य प्रदेश 7- टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रिवा, होशंगाबाद, बेतुल
महाराष्ट्र 8- अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, यवतमान हाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी
मणिपुर 1- आउटर मणिपुर (लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले कुछ विधानसभा सीटों पर)
राजस्थान 13- टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
त्रिपुरा 1- त्रिपुरा ईस्ट
उत्तर प्रदेश 8- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा
पश्चिम बंगाल 3- दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट
जम्मू एंड कश्मीर 1- जम्मू
कुल सीट- 89

इस चरण में कई ऐसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं जिनपर सबकी नजरें टिकी हैं. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, हेमा मालिनी, अरुण गोविल और शशि थरूर जैसे नेता शामिल हैं.

राहुल गांधी वायनाड (केरल) कांग्रेस
राजीव चंद्रशेखर (केंद्रीय मंत्री) तिरुवनंतपुरम (केरल) BJP
तेजस्वी सूर्या कर्नाटक BJP
हेमा मालिनी मथुरा BJP
अरुण गोविल मेरठ BJP
शशि थरूर तिरुवनंतपुरम कांग्रेस
डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण कांग्रेस
एचडी कुमारस्वामी मांड्या (कर्नाटक) JDS

डीके सुरेश कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई हैं जो बेंगलुरु ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मांड्या सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

इससे पहले 19 अप्रैल को देश भर की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. पहले फेज में लगभग 65.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow