दूसरे चरण की 89 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर
दूसरे चरण की 89 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर
                                लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. इस दिन देश भर की 89 सीटों पर मतदान होगा. इसको लेकर चुनाव प्रचार का दौर 24 अप्रैल की शाम को थम गया. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत, वोटिंग के आखिरी 48 घंटों में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाती है.
सरे चरण में इन राज्यों की इन सीटों पर वोटिंग होनी है-
 इस चरण में कई ऐसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं जिनपर सबकी नजरें टिकी हैं. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, हेमा मालिनी, अरुण गोविल और शशि थरूर जैसे नेता शामिल हैं.
 डीके सुरेश कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई हैं जो बेंगलुरु ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मांड्या सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
 इससे पहले 19 अप्रैल को देश भर की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. पहले फेज में लगभग 65.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
 
असम 
5- दरांग-उदलगुड़ी, दिफू, करीमगंज, सिलचर, नगांव 
 
बिहार 
5- किशनगंज,कटिहार,पूर्णिया,भागलपुर,बांका 
 
छत्तीसगढ़ 
3- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर 
 
कर्नाटक 
14- उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मंड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु साउथ, चिकबल्लापुर,कोलार 
 
केरल 
20- कासरगोड, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा। पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम 
 
मध्य प्रदेश 
7- टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रिवा, होशंगाबाद, बेतुल 
 
महाराष्ट्र 
8- अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, यवतमान हाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी 
 
मणिपुर 
1- आउटर मणिपुर (लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले कुछ विधानसभा सीटों पर) 
 
राजस्थान 
13- टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां 
 
त्रिपुरा 
1- त्रिपुरा ईस्ट 
 
उत्तर प्रदेश 
8- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा 
 
पश्चिम बंगाल 
3- दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट 
 
जम्मू एंड कश्मीर 
1- जम्मू 
 
कुल सीट- 
89 
 
राहुल गांधी 
वायनाड (केरल) 
कांग्रेस 
 
राजीव चंद्रशेखर (केंद्रीय मंत्री) 
तिरुवनंतपुरम (केरल) 
BJP 
 
तेजस्वी सूर्या 
कर्नाटक 
BJP 
 
हेमा मालिनी 
मथुरा 
BJP 
 
अरुण गोविल 
मेरठ 
BJP 
 
शशि थरूर 
तिरुवनंतपुरम 
कांग्रेस 
 
डीके सुरेश 
बेंगलुरु ग्रामीण 
कांग्रेस 
 
एचडी कुमारस्वामी 
मांड्या (कर्नाटक) 
JDS 
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?