मायावती ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी

मायावती ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक में बड़ा फैसला लिया। बीएसपी की मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का ऐलान किया है।

दिसम्बर 11, 2023 - 00:29
 0  8
मायावती ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक में बड़ा फैसला लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी की मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का ऐलान किया है। इस बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को शामिल किया है।

मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद हैं। उनकी स्कूलिंग गुड़गांव में हुई है। इसके बाद उन्होंने लंदन के एक बड़े कालेज से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल की है। आकाश आनंद के सियासी सफर की बात करें तो वो साल 2017 में राजनीति में आए। पहली बार आकाश आनंद चर्चा में तब आए, जब 2019 के लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव ने मायावती के साथ गठबंधन किया था।

बीते 6 सालों में आकाश की पार्टी में सक्रियता लगातार बढ़ रही है। इससे पहले बीएसपी की सुप्रीमो ने अपने भतीजे को बीएसपी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप चुकी हैं। आकाश आनंद कई बार अलग-अलग राज्यों में जाकर पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग कर चुके हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow