MCD मेयर चुनाव की नई तारीख का ऐलान, 22 फरवरी को होगी वोटिंग
पिछले दो महीने से दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर विवाद जारी है। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थी, जहां से उसे शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने साफ किया कि नामित सदस्य वोट नहीं डाल सकते हैं और 24 घंटे के अंदर अधिसूचना जारी हो। इस आदेश का पालन करते हुए चुनाव अधिकारी ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत 22 फरवरी को फिर से एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए वोटिंग होगी।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा था। जिसमें 22 फरवरी को चुनाव करवाने की मांग की गई। जिस पर मुहर लग गई है। एमसीडी में 22 फरवरी को 11 बजे जनता द्वारा चुने गए पार्षद मेयर चुनाव के लिए वोट डालेंगे। इस फैसला से आम आदमी पार्टी काफी खुश है। उसने दावा किया कि मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव उसके ही उम्मीदवार जीतेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?