महिला कर्मचारी ने जुए में उड़ा दिए कंपनी के 80 करोड़ रुपये
पेशे से वकील महिला ने कंपनी के 80 करोड़ से ज्यादा पैसे जुए में उड़ाकर खत्म कर दिए. अब इस मामले में महिला पर कंपनी ने केस कर दिया है. महिला वकील पर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन, धोखेबाजी, चोरी के आरोप लगे हैं.
एक महिला ने 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम पार्टी करने में और जुआ खेलने में खत्म कर दी. महिला पेशे से वकील है. धोखेबाजी के इस मामले के सामने आने के बाद कंपनी सन्न रह गई. कंपनी ने महिला के खिलाफ केस कर दिया है. महिला को अपनी सफाई देने के लिए कंपनी ने 20 दिन का वक्त दिया है.
महिला वकील सारा जैकलीन किंग कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी की रहने वाली हैं. वह ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में मौजूद एलडीआर इंटरनेशनल लिमिटेड में कार्यरत थीं. सारा पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी की रकम अपने निजी स्वार्थ के लिए खत्म कर दी. सारा के खिलाफ 11 फरवरी को केस दर्ज हुआ है. उन पर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन, धोखेबाजी, चोरी के आरोप लगे हैं.
सारा पर शक की शुरुआत जनवरी में हुई. जब पता चला उन्होंने लोन को लेकर गड़बड़ी की है. दरअसल, एलडीआर इंटरनेशनल लिमिटेड ने काइंड लेडिंग को 80 करोड़ से ज्यादा की कीमत के कुल 97 लोन दिए थे. पर, जांच में सामने आया कि जो लोन दिया गया, उसमें फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था. इस दौरान यह भी सामने आया कि इस सब फर्जीवाड़े के पीछे सारा हैं. सारा ने ही यह भारी भरकम रकम खर्च कर डाली.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?