अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रॉबर्ट कैनेडी जूनियर का उतरना इस साल की सबसे अच्छी सियासी ख़बरों में है. डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी में अपने दावे की घोषणा करते हुए उन्होंने एक शानदार भाषण दिया है, जो अमेरिका की एक प्रभावी व्याख्या और समीक्षा है. उस भाषण की दो बातें यहाँ उद्धृत कर रहा हूँ.
रॉबर्ट कैनेडी ने कहा कि अगर आप किसी व्यक्ति को 18 साल तक सेंसर करेंगे, तो उसका नतीजा यही होता है. अब आपको 18 महीने तक बहुत कुछ सुनना पड़ेगा. दूसरी अहम बात यह कही कि अमेरिका ने दुनियाभर में आठ ट्रिलियन डॉलर पुल, सड़क, इमारत, इंफ़्रा तबाह करने में ख़र्च किया है, जबकि चीन दुनियाभर में आठ ट्रिलियन डॉलर पुल, सड़क, इमारत, इंफ़्रा बनाने पर ख़र्च कर रहा है, इसलिए उसका असर भी बढ़ रहा है.
(चित्र में रॉबर्ट कैनेडी जूनियर अपने चाचा राष्ट्रपति जेएफ़ कैनेडी के साथ)
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






