छोटी की हत्या कर दो बड़ी बहन से शादी करा देंगे
गाजियाबाद में छात्रा की हत्या में नया मोड़ आ गया है। आरोपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी कह रहा है कि छात्रा के भाइयों ने उसको पिस्टल दी थी।
गाजियाबाद के घूकना में एमकॉम की छात्रा की गोली मारकर हत्या केस में नया मोड़ आ गया है। जिस युवक ने गोली मारने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया था, उसका एक वीडियो सामने आया है। टॉयलेट के अंदर वीडियो शूट हुआ है। युवक दावा कर रहा है कि छात्रा के भाइयों ने अपनी छोटी बहन की हत्या के लिए उसे हथियार दिया था। उन पर 6 लाख रुपये का बकाया था। बोले थे कि छोटी बहन की हत्या कर दो तो 6 लाख रुपये भी दे देंगे और बड़ी बहन से शादी भी करा देंगे। करीब 20 सेकेंड का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच कई एंगल पर शुरू की है।
छात्रा दीपमाला की उनके घर में गोली मारकर हत्या की गई थी। पास ही एक युवक बेसुध हालत में पड़ा था। लोग पहुंचे तो छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान उस युवक को टॉयलेट में हाथ-पैर बांधकर बैठाया गया था। जांच में पता चला कि आरोपी युवक बुलंदशहर का राहुल है। तब राहुल ने लोगों को बताया कि पिस्टल दीपमाला के भाई अनुराग और आकाश ने दी थी। उसे दीपमाला की छोटी बहन की हत्या के लिए कहा गया था। वीडियो में ही राहुल ने दावा किया कि उसने दीपमाला के भाइयों को 6 लाख रुपये दिए थे। दीपमाला की बहन की हत्या के बाद उस 6 लाख रुपये को लौटाने और शादी कराने का वादा किया गया था। बताया गया कि दीपमाला की छोटी बहन 3-4 महीने पहले किसी युवक के साथ चली गई थी।
घटना के बाद परिवार के पहुंचने के बाद का भी एक वीडियो सामने आया था। उसमें आरोपी राहुल के हाथ के पास तमंचा पड़ा था। दीपमाला के पास एक पिस्टल पड़ी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती की पीठ में करीब से गोली मारने की बात सामने आई है। पुलिस अब इसी पॉइंट पर जांच कर रही है। जो वीडियो सामने आए हैं, उनकी कड़ियों को भी जोड़ा जा रहा है। राहुल के परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में दीपमाला के पिता कर्ण की शिकायत में एक अज्ञात आरोपी के मौके पर मिलने की बात कही गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उस अज्ञात के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। मौके पर एक बाइक की चाबी भी मिली है। उस बाइक को भी तलाशा जा रहा है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?