PUBG पार्टनर के प्यार में की सीमा पार, 4 बच्चे लेकर PAK से नोएडा पहुंची महिला

पबजी पार्टनर के प्यार की खातिर एक पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों के साथ सीमा पार कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आ गई। इसकी जानकारी मिलते ही केंद्रीय जांच एजेंसियां और नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई हैं।

जुलाई 3, 2023 - 20:17
 0  29
PUBG पार्टनर के प्यार में की सीमा पार, 4 बच्चे लेकर PAK से नोएडा पहुंची महिला

पबजी गेम पार्टनर के प्यार की खातिर एक पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों के साथ सीमा पार कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आ गई। इसकी जानकारी मिलते ही केंद्रीय जांच एजेंसियां और नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई हैं। महिला की लोकेशन मथुरा में मिली है और उसे पकड़ने की कोशिश में जारी है। बहुत जल्द महिला और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी हो सकती है।

पबजी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन की दोस्ती पाकिस्तान की एक शादीशुदा महिला सीमा से हो गई। जल्द ही उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद महिला अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई। सचिन के साथ जिंदगी बिताने का वादा कर गत 13 मई को वह रबूपुरा आने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर उतरी थी। लोगों ने बताया कि युवक सचिन रबूपुरा की अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। बताया जाता है कि पाकिस्तानी प्रेमिका के आने से पहले ही सचिन ने उसके लिए कस्बे के अम्बेडकर मोहल्ले में एक मकान किराये पर ले लिया था। मकान लेते समय सचिन ने बताया था कि वह दो दिन बाद पत्नी के साथ रहने आएगा।

कस्बे का निवासी होने की वजह से मकान मालिक गिरिजेश जाटव उसे जानता था, लेकिन, उसे उसके शादीशुदा होने या न होने के बारे में नहीं पता था। इसलिए उसने सचिन का विश्वास करके अपना मकान उसे किराये पर दे दिया था। मोहल्ले वालों ने बताया कि सचिन के परिवार वाले भी वहां मिलने आते रहते थे। इससे सबको भरोसा हो गया कि महिला सचिन की पत्नी है और बच्चे भी इन्हीं दोनों के हैं।

मामला उजागर होने के बाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां हरकत में आ गईं। बताया जाता है कि खुद को पाकिस्तान के कराची शहर की बताने वाली सीमा अपने प्रेमी सचिन और चार बच्चों के साथ शनिवार सुबह रबूपुरा से टैक्सी में सवार होकर जेवर गई थी। इसके बाद से पुलिस दोनों को तलाश रही है। सूत्रों के मुताबिक, सीमा की लोकेशन मथुरा में मिली है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने मथुरा के होटलों में तलाश शुरू की है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow