पाकिस्तानी तस्करों के दो गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने मोहाली से पाकिस्तान की आईएसआई हिमायत प्राप्त एक सरहद पार तस्करी माड्यूल के दो गुर्गों को गिरफ़्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।

जून 22, 2023 - 22:31
 0  19
पाकिस्तानी तस्करों के दो गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने मोहाली से पाकिस्तान की आईएसआई हिमायत प्राप्त एक सरहद पार तस्करी माड्यूल के दो गुर्गों को गिरफ़्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीमों ने इनके पास से 30 बोर की दो पिस्तौलसहित 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा उर्फ अरमान चौहान निवासी गाँव कोट इसे खां ज़िला मोगा और रोहित सिंह निवासी श्रीगंगानगर (राजस्थान) के तौर पर हुई है।

दोनों आपराधिक पृष्टभूमि वाले हैं। उनके विरुद्ध पंजाब में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज हैं। जबकि राजस्थान में भी व्यापारिक मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित दर्ज केस में भी एनसीबी को वांछित हैं।


एआईजी अश्वनी कपूर ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति सरहद पार तस्करी के एक उच्च संगठित माड्यूल के मुख्य मैंबर हैं। जिनके पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों के साथ सीधे संबंध हैं।


उन्होंने कहाकि यह मॉड्यूल भारत-पाकिस्तान सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रियता से शामिल थे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा है। मुलजिम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा जो कि पेशे से एक मॉडल और गायक है. ने हवाला ( गैर-कानूनी और गुप्त तरीके से पैसा इधर-उधर करना) के द्वारा फंड ट्रांसफर करने में (सरहद पार तस्करी की गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है) अहम भूमिका निभाई।


दूसरा दोषी रोहित सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा द्वारा राजस्थान और पंजाब सरहद के साथ-साथ पाकिस्तानी इकाईयों को लोकेशन कोआरडीनेट की जानकारी उपलब्ध कराता था। इस तरह ड्रोन हेरोइन की खेप बरामद करने की सुविधा देता था। एआईजी ने कहाकि इस माड्यूल से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और काबू करने के लिए आगे जांच जारी है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow