100 नहीं 125 दिनों का प्लान तैयार है’, तीसरी बार सत्ता में आने पर PM मोदी ने पहला काम बता दिया

100 नहीं 125 दिनों का प्लान तैयार है’, तीसरी बार सत्ता में आने पर PM मोदी ने पहला काम बता दिया पीएम ने बताया कि वो अब 125 दिन पर काम करना चाहते हैं. ये यूथ फोकस्ड होगा. उन्होंने कहा कि वो 25 दिन देश के युवाओं के लिए देना चाहते हैं.

मई 16, 2024 - 23:49
 0  21
100 नहीं 125 दिनों का प्लान तैयार है’, तीसरी बार सत्ता में आने पर PM मोदी ने पहला काम बता दिया

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (PM Narendra Modi interview) दिया. इसमें उन्होंने गुजरात के सीएम के रूप में अपने कार्यकाल, PMO की कार्यशैली, युवाओं के लिए काम करने को लेकर बात की. 2014 और 2019 की तरह अगर 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी तो सरकार पहले 100 दिन (PM Modi 100 days plan) में सरकार क्या करेगी, इस सवाल पर पीएम ने खुलकर बात की. 

"100 दिन के प्लान की ताकत समझता हूं"

पीएम मोदी से सवाल किया गया कि अगर वो 2024 में सत्ता में आए तो कौन से बड़े और सख्त फैसले लेंगे? जवाब में पीएम ने बताया,

“ये मेरी कार्यशैली का हिस्सा है. मैं चीजों को एडवांस में करता हूं. जब मैं संगठन का काम करता था तो भी मैं पूर्वानुमान लगाता था. इसलिए मैं समय का भी ठीक से बंटवारा करता हूं. मैं किसी मैनेजमेंट स्कूल का स्टूडेंट तो नहीं रहा हूं, लेकिन शायद ये काम करते-करते डेवलप हुआ है. जब मैं गुजरात में था तो वहां भूकंप आया था. मैं उस समय पार्टी का काम करता था. 7 अक्टूबर को मुझे अचानक सीएम बनना पड़ा. शपथ लेकर मैं सीधा भूकंपग्रस्त इलाके में चला गया. दो-तीन रात मैं वहीं रहा. पहले वॉलंटियर के रूप में देखता था, अब सीएम के रूप में देख रहा था. वापस आकर मैंने अफसरों की मीटिंग ली.” 

“मैं इसकी ताकत समझता हूं, इसलिए मैं एक 100 दिन का प्लान बनाता हूं. सरकार मुझे चलानी है, ‘सरकार चलती है’ इसलिए लोगों ने मुझे लोगों ने नहीं बैठाया है. मुझे देश में कुछ चीजों को चलाना है, कुछ चीजों को बदलना है. इसलिए मैंने 2014 में 100 दिन के लिए सोचा. पांच साल के लिए मेरे पास मैनिफेस्टो था. 2019 में मैंने ये भी देखा, साथ-साथ ग्लोबल क्षेत्र की तरफ भी ध्यान दिया.”

25 दिन देश के युवाओं के लिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने 2024 में 100 दिन के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार उनकी सोच थोड़ी लंबी है. पीएम ने कहा,

“मैं पिछले पांच साल से 2047 पर काम कर रहा हूं. देश के शायद 20 लाख से ज्यादा लोगों से मैंने इनपुट लिए हैं. उनके आधार पर 2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर काम चल रहा है. चुनाव के एक महीने पहले मैंने 2047 का पांच साल का प्लान बनवाया और इससे 100 दिन का प्लान निकालने को कहा. इसके आधार पर वरीयता के आधार पर काम होगा. मैं अधिकारियों के साथ बैठूंगा, और इस पर काम होगा.”

पीएम ने आगे बताया कि वो अब 125 दिन पर काम करना चाहते हैं. ये यूथ फोकस्ड होगी. उन्होंने कहा कि वो 100 के अलावा 25 दिन देश के युवाओं के लिए देना चाहते हैं.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow