'भ्रष्टाचार की किताब न खुले इसलिए अदालत गए थे कुछ दल, झटका खाकर लौटे'- PM मोदी

अप्रैल 8, 2023 - 15:13
 0  33
'भ्रष्टाचार की किताब न खुले इसलिए अदालत गए थे कुछ दल, झटका खाकर लौटे'- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद पहुंचे. जहां उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में एम्स बीबीनगर का शिलान्यास किया. उन्होंने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज के नए भारत में देशवासियों की आशाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है लेकिन कुछ मुट्ठी भर लोग विकास के इन कार्यों से बहुत बौखलाए हुए हैं. ऐसे लोग जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि परिवारबाद और भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने वाले राजनीतिक दलों के इस काम से तीन मतलब सिद्ध होते हैं, इनके ही परिवार की जय जयकार होती रहे. करप्शन का पैसा इनके परिवार के पास ही आता रहे. जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते हैं वो इनके भ्रष्ट इको-सिस्टम में बांटने के काम आ जाए. लेकिन आज मोदी ने भ्रष्टाचार की जड़ पर ही प्रहार कर दिया है. इनके भ्रष्टाचार की किताब न खुले, इसलिए कुछ राजनीतिक दल सुरक्षा मांगने अदालत गए थे, लेकिन कोर्ट ने उन्हें झटका देकर खाली हाथ वापस भेज दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हैदराबाद के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MMTS) प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हुआ है. MMTS का तेजी से विस्तार हो इसके लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं. इस समय भी तेलंगाना के विकास के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है जिसमें ‘गेम चेंजर’ हैदराबाद रिंग रोड भी शामिल है. रेलवे के साथ साथ तेलंगाना में हाइवे का नेटवर्क भी तेजी से विकसित किया जा रहा है. केंद्र सरकार के निरंतर प्रयास की वजह से आज तेलंगाना में नेशनल हाइवे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है. साल 2014 में यहां करीब 2500 किलोमीटर लंबा नेशनल हाइवे था जो आज बढ़ कर 5,000 किलोमीटर पहुंच गई है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow