महबूबा मुफ़्ती की बेटी को मिला 'सिर्फ एक ही देश' का पासपोर्ट
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ने 'एक देश विशेष' के लिए पासपोर्ट जारी करने को लेकर भारतीय जांच एजेंसी सीआईडी की आलोचना की है

एक ख़बर के मुताबिक़ इल्तिजा मुफ़्ती को सिर्फ़ एक देश की यात्रा के लिए पासपोर्ट जारी किया गया है. इस पासपोर्ट के आधार पर वो उच्च शिक्षा के लिए सिर्फ़ यूएई जा सकती हैं.
इल्तिज़ा ने इसके लिए क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की आलोचना की है और उसकी तुलना नाजियों से की है.
सीआईडी ने सरकारी गोपनीयता क़ानून का हवाला देते हुए इल्तज़ा को गुरुवार को दो साल का पासपोर्ट जारी किया था, जिसके बाद अब वो उच्च शिक्षा के लिए केवल एक देश जा सकती है.
शुक्रवार को इल्तिज़ा ने कहा कि हो सकता है कि सीआईडी उन पर जासूसी के आरोप लगा दे क्योंकि उन्हें सामान्य पासपोर्ट जारी ना करने के लिए गोपनीयता क़ानून का हवाला दिया गया है.
उन्होंने कहा, "ये क़ानून आमतौर पर जासूसी के मामलों में लगाया जाता है. वो (सीआईडी) कोर्ट से झूठ बोल रहे हैं. नाज़ी जर्मनी में एक पुलिस विंग थी जिसे गेस्टापो का जाता था जिसका काम यहूदियों पर प्रताड़ित करना था. इसी तरह यहां सीआईडी का भी एक ही काम है कि कश्मीरियों को परेशान करना."
इल्तिज़ा ने आरोप लगाया कि सरकार उनके परिवार को एक उदाहरण की तरह पेश करना चाहती है ताकि कोई और अपनी आवाज़ ना उठा सके.
इल्तिज़ा ने अपने पासपोर्ट का आवेदन खारिज करने के ख़िलाफ़ इस साल फरवरी को हाई कोर्ट में अपील की थी. उनका पासपोर्ट पिछले साल दो जनवरी को एक्सपायर हो गया था और उन्होंने आठ जून को नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था.
उनके मुताबिक़ सीआईडी ने पिछले महीने कोर्ट में एक बंद लिफ़ाफ़े में उनके ख़िलाफ़ एक रिपोर्ट दी थी जिसमें सामान्य पासपोर्ट जारी ना करने का कारण बताया गया था.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






