श्रीनगर हाइवे पर कानून मंत्री की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे किरन रिजिजू
किरण रिजिजू के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। हालांकि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है।
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हाइवे पर शनिवार शाम केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक इस इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। केंद्रीय मंत्री भी पूरी तरह ठीक हैं। हादसे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू को फौरन कार से उतारकर दूसरी गाड़ी में बैठाया और काफिला आगे बढ़ गया।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने खुद ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी। दरअसल, रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके काफिला में उनकी कार को पास से जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। हालांकि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई।
इस घटना पर पुलिस ने कहा, “कानून मंत्री किरण रिजिजू शनिवार को जम्मू-कश्मीर में एक ट्रक से अपनी कार की टक्कर में बाल-बाल बच गए। जम्मू में उधमपुर के पास एक पूरी तरह से लदे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।”
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?