भाजपा में जा रहे हैं NCP नेता अजीत पवार? पढ़िए संजय राउत का जवाब
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल नजर आ रही है और सियासी गलियारों में चर्चा है कि अजीत पवार भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ये चर्चा उस वक्त छिड़ी, जब डिग्री के मुद्दे पर अजीत पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया और कहा कि 2014 में मोदी की डिग्री ने नहीं बल्कि उनके करिश्मे ने भाजपा को जीत दिलाई थी। हालांकि इस मुद्दे पर अब शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है। संजय राउत ने कहा है कि अजीत पवार का भविष्य एनसीपी में ही है, और वो कभी भाजपा में शामिल नहीं होंगे। 'अजीत का भविष्य एनसीपी में ही है' मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, 'अजीत पवार एनसीपी के एक बहुत ही सीनियर नेता हैं। मुझे नहीं लगता कि वो ऐसा कुछ करेंगे और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। उनका राजनीतिक भविष्य एनसीपी में ही है। इसलिए, ऐसी खबरों पर बहुत ज्यादा सोचने या चिंता करने की जरूरत नहीं है।' '16 मई को रैली है, हम चर्चा करेंगे' संजय राउत ने आगे कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि ना तो अजीत पवार भाजपा में शामिल होंगे, ना ही उस पार्टी के दास बनेंगे। अजीत पवार के ऊपर हम सभी का भरोसा है। 16 मई को नागपुर में हमारी एक विशाल रैली है और इससे पहले हम लोग आपस में चर्चा करेंगे। इस चर्चा में कांग्रेस से नाना पटोले और एनसीपी से अजीत पवार शामिल होंगे।' फेविकोल के मजबूत जोड़ वाला है हमारा गठबंधन: संजय राउत महाराष्ट्र में मची सियासी उथल-पुथल पर संजय राउत ने कहा, 'एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार हमारे संरक्षक हैं और हम सभी उनके साथ हैं। बुधवार को उद्धव ठाकरे के साथ मैंने शरद पवार से कई मुद्दों पर चर्चा की। हम सभी के बीच जो गठबंधन है, वो फेविकोल का मजबूत जोड़ वाला है और कोई हमें अलग नहीं कर सकता। और, इस बारे में हमें किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन भी नहीं है।'
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?