दरिंदे मनोज को 'मामा' बताती थी सरस्वती, मंदिर में कर ली थी शादी
मुंबई मीरा रोड हत्याकांड में चल रही जांच के दौरान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की की हत्या. 56 साल के मनोज साने पर 32 साल की सरस्वती की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबालने का आरोप है.

मुंबई मीरा रोड हत्याकांड में चल रही जांच के दौरान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई थी. 56 साल के मनोज साने पर 32 साल की सरस्वती की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबालने का आरोप है. बताया जा रहा है कि मनोज साने और सरस्वती वैद्य शादीशुदा थे और उन्होंने मंदिर में शादी की थी. सरस्वती ने इस शादी के बारे में अपनी बहनों को भी बता रखा था, लेकिन वह आमतौर पर मनोज को मामा ही बताती थी.
डीसीपी जयंत बाजबले ने कहा, ‘जांच के दौरान, हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने पीड़िता की बहनों को भी इसकी जानकारी दी थी, उन्होंने अपनी उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छिपाया था. इससे पहले दिन में पुलिस को पता चला कि अनाथ हुई पीड़िता ने अनाथालय को बताया था कि 56 वर्षीय आरोपी उसका मामा है. पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम में आरोपी ने दावा किया कि सरस्वती वैद्य की तीन जून को आत्महत्या से मौत हो गई और उसने उसके शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया, क्योंकि उसे डर था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा.
मनोज पर सरस्वती की हत्या करने और प्रेशर कुकर में उबालने से पहले उसके शरीर के टुकड़े करने का आरोप है. गीता आकाश दीप बिल्डिंग फ्लैट जे-704 के पड़ोसियों ने असहनीय बदबू की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस को हत्या का पता चला. आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि सरस्वती वैद्य ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी. वह डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने उसके शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया. उसने पुलिस को बताया कि उसने बदबू से बचने के लिए उसके शव के टुकड़े कर दिए और उन्हें प्रेशर कुकर में उबाल दिया.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






