गोवा के कस्बे का '7 जनवरी' वाला कैसा डरावना कनेक्शन! तब पिता ने मारे थे 2 बच्चे

गोवा का 7 जनवरी से डराने वाला कनेक्शन है। ये वहीं तारीख है जब पिछले साल एक पिता ने अपने दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया था। अब इस साल की 7 तारीख को एक मां ने अपने 4 साल बेटे की हत्या कर दी। गोवा का 7 जनवरी के साथ डरावना कनेक्शन पिछले साल दो बच्चों की पिता ने की थी हत्या अब सीईओ मां ने की 4 साल के बच्चे की हत्या

जनवरी 11, 2024 - 14:26
 0  37
गोवा के कस्बे का '7 जनवरी' वाला कैसा डरावना कनेक्शन! तब पिता ने मारे थे 2 बच्चे

7 जनवरी 2023 को गोवा के कैंडोलिम गांव में दो बच्चों के शव घर से बरामद हुए थे। दोनों बच्चों की हत्या गला घोंटकर की गई थी। दोनों बच्चों की हत्या उनके पिता ने की थी। जॉय फर्नांडिज नाम के शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया था। मगर इस केस में हत्या को वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी बाप ने भी पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। यहां भी माता-पिता के बीच वैवाहिक कलह दो बच्चों की हत्या का कारण बना। अपने दोनों 8 साल और 1 साल के बेटों की हत्या करने वाला जॉय गोवा की टियाट्र अकादमी में काम करने के साथ काफी मशहूर था। उसने लगभग आठ साल पहले जिला पंचायत चुनाव भी लड़ा था।

ऐसे हुआ था हत्याकांड का खुलासा
जॉय और उसके दोनों बेटों को आखिरी बार 7 जनवरी को दोपहर ढाई बजे के आसपास देखा गया था। जॉय की पत्नी एक स्कूल में शिक्षिका थी। वो दोपहर 3 बजे कैंडोलिम चर्च में एक पड़ोसी के विवाह में शामिल होने के लिए चली गई थी। वह शाम करीब 5 बजे लौटी तो घर पर ताला लगा मिला। उसने सोचा कि उसका पति और बेटा कैंडोलिम चर्च के बगल में स्थित सेंट थेरेसा स्कूल में कैटेचिज़्म कक्षा के लिए गए होंगे। वह वहां गई लेकिन वो उसे नहीं मिले। फिर वह घर लौट आई और गैलरी में इंतजार करने लगी। अधिकांश पड़ोसी उस शाम शादी के रिसेप्शन के लिए गए थे।

पेड़ से लटका हुआ था शव
लगभग 9 बजे तक उसने उनका इंतजार किय। जब उसने उनका पता नहीं चला तो उसने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोंसियों ने रात 10 बजे के आसपास घर के पीछे का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। अंदर जाते ही सबके होश उड़ गए। कमरे के अंदर दोनों बच्चों की लाश पड़ी हुई थी और उनका पिता वहां नहीं था। पड़ोसियों ने उसकी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिला। अगल सुबह जॉय का शव घर के पीछे पेड़ से लटका हुआ मिला।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow