कुपवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों ने 5 आतंकियों को एनकाउंटर में किया ढेर

कुपवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों ने 5 आतंकियों को एनकाउंटर में किया ढेर

जून 16, 2023 - 10:51
 0  38
कुपवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों ने 5 आतंकियों को एनकाउंटर में किया ढेर

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कश्मीर के अडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने बताया कि पांच आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है, इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस की साझा टीमों का आतंकियों के साथ एनकाउंटर चल रहा है। यह एनकाउंटर जूनागढ़ इलाके में एलओसी के पास मिली इनपुट के आधार शुरू हुआ है। बता दें कि इससे पहले 13 जून को दो आतंकियों को सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा में ढेर कर दिया था।

मंगलवार को कश्मीर जोन पुलिस की ओर से कहा गया था कि दो आतंकियों को सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने दोबनार मच्छल इलाके में ढेर कर दिया है। एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन को चलाया जा रहा है।

जूनागढ़ इलाके में आतंकियों की गतिविधि का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आज सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और एनकाउंटर शुरू हो गया।

भारतीय सेना की ओर से बयान में कहा गया है कि सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साझा ऑपरेशन में केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। पांच आतंकियों को इस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार आदि बरामद किए गए हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow