अशरफ से साठगांठ में दो सिपाही गिरफ्तार, जेलर समेत सात निलंबित

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और बरेली जिला जेल में बंद अशरफ से सांठगांठ में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां जेलर समेत सात लोगों को निलंबित किया गया है।

मार्च 13, 2023 - 23:51
 0  36
अशरफ से साठगांठ में दो सिपाही गिरफ्तार, जेलर समेत सात निलंबित

बरेली जेल के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मिलने के बाद डीआईजी जेल आरएन पांडेय को जांच सौंपी गई थी। उन्होंने जांच रिपोर्ट डीजी जेल आनंद कुमार को सौंप दी है। डीजी के निर्देश पर जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह के अलावा हेड जेल वार्डर ब्रजवीर सिंह, जेल वार्डर दानिश मेंहदी व दलपत सिंह को निलंबित किया गया है।

जबकि दूसरे डिप्टी जेलर कृष्‍ण मुरारी गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है। एसआईटी ने जेल वार्डर (सिपाही) समेत दो लोगों को जेल भेजा है। जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला के विरुद्ध भी जांच रिपोर्ट भेजी गई। जिस पर शासन फैसला लेगा। डीआईजी जेल बरेली आरएन पांडेय की रिपोर्ट पर डीजी जेल आनंद कुमार ने यह कार्रवाई की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक महीने पहले ही मनोज गौड़ की पोस्टिंग पीलीभीत में हुई थी। इससे पहले वह बरेली जिला जेल में ही तैनात था। उसपर आरोप है कि वह सिपाही शिवहरि अवस्थी के साथ मिलकर अशरफ के गुर्गों की नियमों को ताक पर रखकर मिलाई कराता था। सोमवार को पुलिस ने बयान देने के बहाने बुलाकर उसे हिरासत में ले लिया।
उमेश पाल हत्याकांड की जांच के बीच एसआईटी ने सोमवार को पीलीभीत जेल के सिपाही मनोज गौड़ को गिरफ्तार किया है। उसपर आरोप है कि वह बिना आईडी प्रूफ के अशरफ से अतीक गैंग के गुर्गों की मुलाकात कराता था। सर्विलांस रिकॉर्ड में उसका नंबर मिलने के बाद कई और सबूत जुटाकर सोमवार को उसकी गिरफ्तारी की गई। अब तक इस मामले में दो सिपाही समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow