लड़कियों की शादी में सोना देने का चुनावी वादा:तेलंगाना कांग्रेस के मैनिफेस्टो में 10 ग्राम सोना जैसी घोषणाएं
कांग्रेस ने सत्ताधारी बीआरएस की योजनाओं के देखकर की मैनिफेस्टो तैयार किया है। मुख्यमंत्री केसीआर अभी शादी के समय लड़कियों को 1 लाख 116 रुपए की सहायता दे रहे हैं।
तेलंगाना कांग्रेस अपने चुनावी मेनिफेस्टों में लड़कियों की शादी में एक तोला (10 ग्राम) सोना देने की घोषणा कर सकती है। स्टूडेंट्स को फ्री इंटरनेट देने का वादा किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी श्रीधर बाबू के हवाले से यह खबर दी है।
वहीं, कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी के एक सदस्य का कहना है कि अगर हम सत्ता में आए तो स्टूडेंट्स को फ्री इंटरनेट देने के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से बात करेंगे।
तेलंगाना में मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मुखिया के चंद्रशेखर राव की सरकार कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजनाएं चला रही है। इसके तहत तेलंगाना की लड़कियों को शादी के समय (जिनकी उम्र 18 साल हो गई हो) 1 लाख 116 रुपए की सहायता दी जा रही है। इसमें उन लड़कियों को मदद दी जा रही है, जिनके अभिभावकों की सालाना आय 2 लाख रुपए से कम है।
कांग्रेस के संभावित वादों पर बीआरएस प्रवक्ता श्रवण दसोजू ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार चुनावी वादे पूरा करने में नाकाम रही है। वे चांद को छोड़कर कोई भी वादा कर सकते हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपनी खास योजनाओं और उनको लागू कराने के लिए जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री केसीआर गरीबों के लिए ऐसी योजनाएं लाते हैं, जो दूसरी पार्टियां सोच भी नहीं सकतीं। केसीआर गरीबों को लेकर बहुत उदार और दयावान हैं।
मुख्यमंत्री केसीआर ने रविवार 15 अक्टूबर को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था। इसमें 400 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की बात कही थी। ये भी कहा कि 15 लाख का हेल्थ कवर दिया जाएगा।
बीआरएस मैनिफेस्टो में ये भी कहा गया कि दलित बंधु योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख की सहायता मिलेगी। केसीआर बीमा स्कीम के तहत 93 लाख बीपीएल परिवारों का 5-5 लाख बीमा कराया जाएगा। सामाजिक पेंशन को 5 हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?