गाय की हत्या करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें आरोपी व्यक्तियों को अपराध के दौरान साफ तौर पर देखा गया.
उत्तर गोवा के पणजी में गाय की हत्या करने और बछड़ा चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि उत्तरी गोवा के सियोलिम के राजेंद्र मोराजकर ने शिकायत की कि उनकी गाय और एक बछड़ा, जो चरने के लिए एक खेत में बंधे थे, गायब हो गए. पुलिस ने रविवार को इस पूरे मामले की जानकारी दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें आरोपियों को अपराध के दौरान साफ तौर पर देखा गया. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया. उन्होंने आगे कहा कि जांच के दौरान पुलिस को एक गाय का शव भी मिला है. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मवेशी अस्पताल भेजा दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले 30 वर्षीय अथानास राफेल लकड़ा और उसी राज्य के चिकटवानी से 20 वर्षीय मनबहाल जोहान एक्का के रूप में की है.
अधिकारी ने कहा कि आरोपीयों के गाय तस्करी में लिप्त होने की भी आशंका है. फिलहाल पुलिस जानवर को मारने में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?