ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे से टकराए कोलंबियाई एयरफोर्स के विमान

कोलंबियाई एयरफोर्स के दो पायलट विमान हादसे का शिकार हो गए हैं। एक ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान उनका प्लेन एक दूसरे से टकरा गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी आया है, जिसमें दिख रहा है कि विमान हवा में ही आग का गोला बन गया।

जुलाई 2, 2023 - 19:05
 0  21
ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे से टकराए कोलंबियाई एयरफोर्स के विमान

कोलंबियाई एयरफोर्स के दो विमान हादसे का शिकार हुए हैं। कोलंबियाई रेडियो के मुताबिक सेंट्रल कोलंबिया के अपियाय एयर बेस में दो विमान हवा में टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गए। देश की वायुसेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक शनिवार को हुई इस दुर्घटना में दो पायलट मारे गए हैं। यह दोनों विमान जब एक ट्रेनिंग एक्सरसाज कर रहे थे तब आपस में टकरा गए। कोलंबियाई वायुसेना ने अपने एक ट्वीट में इस घटना की जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया।

ट्वीट में कहा गया, 'हमें बताते हुए अफसोस हो रहा है कि दो T-27 टुकानो एयरक्राफ्ट जो ट्रेनिंग मिशन पर थे दूसरे एयर कोंबैट कमांड में क्रैश हो गए।' इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि जेट एक दूसरे से टकराने के बाद आसमान में आग का गोला बन गए। बयान में आगे कहा गया, 'हम मृत पायलट के परिवार को अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। पायलट मरते नहीं हैं, वे बस ऊंची उड़ान भरते हैं।'

स्काईब्रारे की रिपोर्ट के मुताबिक टी-27 ट्रेनर को ब्राजील ने अपनी वायु सेना के लिए बनाया गया था और ज्यादातर दक्षिण अमेरिकी देशों की वायुसेना की ओर से इसका इस्तेमाल होता है। इससे पहले सेसना T-37 का इस्तेमाल होता था। टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि वायुसेना का मानना है कि पायलट शायद एक दूसरे की उपस्थिति के बारे में अनजान थे। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए भी कदम उठाया जाएगा। यह विमान पहले भी कई तरह की दुर्घटनाओं में रहे हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow