शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, इरशाद ने सोनू बनकर की दोस्ती

बेरछा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को किया गिरफ्तार। तलाम जिले के आलोट का निवासी है आरोपित।

जुलाई 2, 2023 - 22:41
 0  12
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, इरशाद ने सोनू बनकर की दोस्ती

रतलाम जिले के आलोट निवासी इरशाद ने सोनू बनकर हिंदू युवती से दोस्ती और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती को जब असलियत पता चली तो वह उससे दूर हो गई। इस पर आरोपित ने वीडियो बहुप्रसारित करने की धमकी दी।

आरोपित से तंग आकर पीड़िता अपने रिश्तेदार के यहां शाजापुर के बेरछा थाना क्षेत्र के ग्राम रंथभंवर आ गई। यहां भी आरोपित आया और पीड़िता पर मिलने का दबाव बनाया। फिर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित के बुलाने पर वह उज्जैन गई, किंतु वह नहीं मिला।

इस पीड़िता अपने घर आलोट पहुंच गई। इधर, रंथभंवर से अचानक गायब हो जाने से रिश्तेदारों ने बेरछा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। मामले की जांच में लव जिहाद की कहानी सामने आई और पुलिस ने आरोपित को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

मामले में बेरछा थाना पुलिस ने आरोपित इरशाद पुत्र फय्याज अली निवासी नागेश्वर रोड विक्रमगढ़ आलोट जिला रतलाम के खिलाफ दुष्कर्म, आइटी एक्ट, एससीएसटी एक्ट और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता का अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार उसे गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow