शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, इरशाद ने सोनू बनकर की दोस्ती
बेरछा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को किया गिरफ्तार। तलाम जिले के आलोट का निवासी है आरोपित।

रतलाम जिले के आलोट निवासी इरशाद ने सोनू बनकर हिंदू युवती से दोस्ती और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती को जब असलियत पता चली तो वह उससे दूर हो गई। इस पर आरोपित ने वीडियो बहुप्रसारित करने की धमकी दी।
आरोपित से तंग आकर पीड़िता अपने रिश्तेदार के यहां शाजापुर के बेरछा थाना क्षेत्र के ग्राम रंथभंवर आ गई। यहां भी आरोपित आया और पीड़िता पर मिलने का दबाव बनाया। फिर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित के बुलाने पर वह उज्जैन गई, किंतु वह नहीं मिला।
इस पीड़िता अपने घर आलोट पहुंच गई। इधर, रंथभंवर से अचानक गायब हो जाने से रिश्तेदारों ने बेरछा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। मामले की जांच में लव जिहाद की कहानी सामने आई और पुलिस ने आरोपित को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






