नवजोत सिद्धू की हार पर लड्डू बांटने वाले हवलदार ने लगाई फांसी

चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू की पराजय पर संदीप सिंह ने पूरे इलाके में लड्डू बांट खुशी व्यक्त की थी। हवलदार संदीप सिंह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था और इसी परेशानी में उसने सोमवार देर शाम को घर में फंदा लगा लिया है।

फ़रवरी 22, 2023 - 03:23
 0  25

पंजाब के अमृतसर में पंजाब पुलिस के हवलदार संदीप सिंह ने सोमवार रात पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हवलदार संदीप सिंह ने विधानसभा चुनाव 2022 में नवजोत सिंह सिद्धू की पराजय पर इलाके में लड्डू बांटे थे। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस अधिकारी की पैंट गीली करने का बयान दिया था। सिद्धू के इस बयान पर हवलदार संदीप सिंह ने विरोध जताया था। इसके बाद ही पंजाब पुलिस का यह हवलदार चर्चा में आया था।

मकबूलपुरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हवलदार संदीप सिंह अमृतसर के मकबूलपुरा के रहने वाले थे। इस मामले में पारिवारिक सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। 

पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस अधिकारी की पैंट गीली करने का बयान दिया था। सिद्धू के इस बयान पर हवलदार संदीप सिंह ने विरोध जताया था। इसके बाद ही पंजाब पुलिस का यह हवलदार चर्चा में आया था। चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू की पराजय पर संदीप सिंह ने पूरे इलाके में लड्डू बांट खुशी व्यक्त की थी। बता दें कि हवलदार संदीप सिंह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था और इसी परेशानी में उसने सोमवार देर शाम को घर में फंदा लगा लिया है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow