पटना के जेठुली में 43 राउंड फायरिंग के दौरान घायल चौथे शख्स की मौत
जेठुली गोलीकांड के 7 दिन बाद घायल चंद्रिका राय ने भी अस्पताल में दम दिया। मरने वालों की संख्या अब चार हो गई। इस मौत के बाद एक बार फिर जेठुली में हिंसा भड़कने की आशंका है। लाश लाने के लिए लोग पटना निकल गए हैं।
राजधानी पटना के सिटी इलाके से सटे जेठुली में 43 राउंड फायरिंग के शिकार चौथे व्यक्ति की भी मौत हो गई। पार्किंग के नाम पर शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई में एक ही पक्ष के छह लोगों को गोली लगी थी, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना के दिन दो की मौत हो गई थी। फिर तीसरे की भी जान चली गई। इसके बाद एक बच्चा और दो लोग अस्पताल में थे। बच्चे को छोड़ दोनों की हालत चिंताजनक थी। रविवार सुबह उनमें से एक चंद्रिका राय की मौत की खबर के साथ एक बार फिर हंगामे की आशंका से जेठुली सहमा हुआ है।
अपने 3 मौतों के बाद दूसरे पक्ष ने हत्यारोपी के घर, कॉम्युनिटी हॉल, गाड़ियों में आग लगा दी थी और तीन दिनों की मेहनत के बाद पुलिस हालात को काबू कर सकी थी। इधर, चंद्रिका राय की मौत के बाद जेठुली में हिंसा की आशंका के कारण फिर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कई दिनों से छाई वीरानी के बीच एक बार फिर आशंकाएं इसलिए गहरा रही हैं, क्योंकि लोग शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि के बाद अस्पताल में दम तोड़ने वाले चंद्रिका राय की लाश लाने के लिए पटना निकल चुके है। लाश के जेठुली पहुंचने पर उसी तरह हंगामे की आशंका है, जैसी तीसरी मौत के बाद हुई थी।
पहली दो मौतों पर भीषण आगजनी कर हत्यारोपी के घर, कॉम्युनिटी हॉल, गाड़ियों को जला दिया गया था। तीसरी मौत अगले दिन हुई थी तो सड़क से गुजरते लोगों को भी टारगेट किया था। हत्यारोपी के करीबी लोगों के घरों को भी लोगों ने जला दिया था। आशंकाओं को देखते हुए पटना एसएसपी ने इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी है। इलाके में फिर से हिंसा न हो इसके लिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?