पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज के घर से लुटेरे आधी रात उड़ा ले गए 16 लाख रुपए
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज के घर से चोरों ने 16 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा चुराई है। हफीज के घर में जब चोरी हुई तब वहां कोई नहीं था।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज के लाहौर स्थित घर से विदेशी मुद्रा समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार,चोरों ने मोहम्मद हफीज के घर से 20000 हजार डॉलर (करीब 16 लाख रुपए) की विदेशी मुद्रा चुरा ली। इस घटना से पाकिस्तान क्रिकेट बिरादरी स्तब्ध है।
पुलिस के अनुसार, हफीज की पत्नी के चाचा शाहिद इकबाल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। लुटेरे आधी रात को हफीज के घर में घुसे और विदेशी मुद्रा तथा अन्य कीमती सामान उड़ा ले गए। घटना के समय मोहम्मद हफीज और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। वे इस्लामाबाद में थे। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में घटना की फुटेज उपलब्ध है।
मोहम्मद हफीज वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?