पैसों के खातिर भाई ने अपनी ही बहन से रचा ली शादी

पैसों के खातिर भाई ने अपनी ही बहन से रचा ली शादी, शासन ने भी दे दिया सर्टिफिकेट

फ़रवरी 26, 2023 - 22:34
 0  27
पैसों के खातिर भाई ने अपनी ही बहन से रचा ली शादी

सरकारी योजनाओं की राशि का किस तरह से बंटरबाट किया जाता है, इसकी बानगी यदि कही देखनी है तो उत्तर प्रदेश में दिख जाएगी। यहां निर्धन वर-वधू की शादी के लिए भी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक जोड़े को घरेलू उपहार के अलावा 35,000 रुपये देती है। एक शख्स ने इस योजना का लाभ लेने अपनी ही बहन से शादी कर ली। दोनों ने सामूहिक विवाह के दौरान सात फेरे भी ले लिए। इस खुलासा होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि शादी 11 दिसंबर को फिरोजाबाद के टूंडला में हुई है। कार्यक्रम का आयोजन टूंडला प्रखंड विकास कार्यालय के प्रांगण में किया गया, जिसमें 51 अन्य जोड़ों का भी विवाह संपन्न हुआ। मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय ग्रामीणों ने विवाहित जोड़े को भाई-बहन के रूप में पहचाना।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाह के लिए जोड़ों की तलाश और सत्यापन कर रहे ग्राम पंचायत सचिव मेरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ सहकारिता सुधीर कुमार, एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर आरोपी भाई के खिलाफ फर्जी तरीके से शादी करने के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कई अन्य जोड़ों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow