साइबर क्राइम के शिकार हुए ​​शिक्षक

केंद्रीय विद्यालय के ​शिक्षक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ​शिक्षक के खाते से ठगों ने 85 हजार पार किए।

मार्च 8, 2023 - 11:34
 0  15
साइबर क्राइम के शिकार हुए ​​शिक्षक

केंद्रीय विद्यालय के ​शिक्षक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ​शिक्षक को केवायसी का आफर देकर ठगों ने 85 हजार रुपये की ठगी की है। यह वह ​शिक्षक है, जिसने हमेशा बच्चों को साइबर ठगों से बचने की नसीहत दी, लेकिन वह खुद ही जालसाजों के चक्कर में फंस गया। पुलिस के अनुसार ठगों ने केवायसी के नाम पर ​शिक्षक से डिटेल मांगी और एक झटके में उसके अकाउंट में 85 हजार रुपये पार कर दिए।

इस ठगी के बारे में ​थाटीपुर निवासी ​शिक्षक गजेंद्र सिंह यादव को मैसेज आने के बाद पता चला। इसके बाद वह साइबर सेल ​​शिकायत करने के लिए पहुंचे।

​शिक्षक ने बताया सामने वाले ने उनसे इस तरह से बात की, वे उसकी बातों में आ गए। उनके वाट्सएप पर एक फाइल डाउनलोड कराई। इसके बाद मोबाइल नंबर डालने को कहा। काल करने वाले व्य​क्ति का नाम मनीष कुमार था, उसने कैशबैक की जानकारी दी, साथ ही एटीएम से संबं​धित जानकारी भी दी। इसके बाद उनके एटीएम और क्रेडिट कार्ड से 85 हजार रुपये निकल गए।

शिक्षक ने पुलिस को बताया कि वह केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाते हैं, कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर फोन आया, उसे खुद को एसबीआइ के क्रेडिट विभाग का कर्मचारी बताया। साथ ही कहा कि उसने केवायसी के लिए काल किया है। जानकारी लेने के बाद बताया उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है, उन्हें कैशबैक का आफर भी दिया जा रहा है। कुछ ही देर बाद ​शिक्षक के मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया। उनके एटीएम से 45 और क्रेडिट कार्ड से 40 हजार पार हो गए। वे समझ गए, उनके साथ ठगी हुई है, इसलिए वे तत्काल बैंक पहुंचे और एटीएम बंद कराकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ​​​शिकायत करने पहुंचे। कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच की साइबर सेल उन्हें भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की अपने स्तर पर तलाश शुरू कर दी है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow