सीबीआई ने मंगलवार को करोड़ों के चिट फंड मामले में पर्ल ग्रुप के तत्कालीन निदेशक हरचंद सिंह गिल को नई दिल्ली आने पर गिरफ्तार कर लिया

सीबीआई ने मंगलवार को करोड़ों के चिट फंड मामले में पर्ल ग्रुप के तत्कालीन निदेशक हरचंद सिंह गिल को नई दिल्ली आने पर गिरफ्तार कर लिया

मार्च 8, 2023 - 11:48
 0  28
सीबीआई ने मंगलवार को करोड़ों के चिट फंड मामले में पर्ल ग्रुप के तत्कालीन निदेशक हरचंद सिंह गिल को नई दिल्ली आने पर गिरफ्तार कर लिया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को करोड़ों के चिट फंड मामले में पर्ल ग्रुप के तत्कालीन निदेशक हरचंद सिंह गिल को नई दिल्ली आने पर गिरफ्तार कर लिया। फिजी से निर्वासित किए जाने के बाद अभियुक्त को भारत वापस लाया गया। एजेंसी ने 19 फरवरी, 2019 को पर्ल ग्रुप के तत्कालीन अध्यक्ष/सीएमडी और प्रमोटर/निदेशक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स में पेश किया जाएगा। इससे पहले 4 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता, सिलीगुड़ी, हावड़ा और आगरा में दो चिट-फंड कंपनियों के 15 परिसरों की तलाशी ली थी।

इस ऑपरेशन का उद्देश्य इंटरपोल की मदद से अपराधियों और भगोड़ों का पता लगाना और उन्हें वापस लाना है। एजेंसी ने 19 फरवरी, 2014 में करोड़ों निवेशकों को निवेश के बदले जमीन देकर ठगने के आरोप में पर्ल्स ग्रुप और उसके संस्थापक निर्मल सिंह भंगू के खिलाफ जांच शुरू की थी। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि देश भर में निवेशकों को धोखा देकर कंपनी ने 60,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की ठगी की।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow