सीबीआई द्वारा सिसोदिया से पूछताछ पहले बोले केजरीवाल- 'समाज के लिए जेल जाना गर्व की बात'
आबकारी घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। अब सीएम केजरीवाल ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए दो ट्वीट कई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के लिए जेल जाना गर्व की बात है।
आबकारी घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। अब सीएम केजरीवाल ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए दो ट्वीट कई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के लिए जेल जाना गर्व की बात है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी नीति घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका के बीच रविवार को कहा कि देश और समाज के लिए जेल जाना अभिशाप नहीं बल्कि गर्व की बात है।
भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?