सोनभद्र जाते समय वाराणसी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का भारी विरोध, वाहन पर फेंकी गई काली स्याही, दिखाए काले झंडे
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को वाराणसी में रविवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा सोनभद्र जाते समय रामनगर के टेगड़ा मोड़ के पास उनके वाहन पर कुछ भाजपा नेताओं ने काली स्याही फेंक दी।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को वाराणसी में रविवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा सोनभद्र जाते समय रामनगर के टेगड़ा मोड़ के पास उनके वाहन पर कुछ भाजपा नेताओं ने काली स्याही फेंक दी। काले झंडे भी उनके वाहन पर फेंके गए। जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। इस दौरान सपा नेता की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मचारी और स्थानीय पुलिस ने भाजपा नेताओं को काफी रोकने का प्रयास किया।
हालात बेकाबू होते देख सुरक्षा कर्मी सपा नेता को लेकर आगे की ओर बढ़ गया। इससे काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा सूचना मिलते ही भारी-भरकम फौज पहुंच गई थी। सपा नेता ने श्री रामचरित मानस पर टिप्पणी की थी। विरोध-प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन पर सवाल उठा रहे हैं। रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी करने पर माफ नहीं किया जायेगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?