पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में को-एड शिक्षक संस्थानों में छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना जरूरी

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेतृत्व वाली सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में को-एड शिक्षक संस्थानों में छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया है।

मार्च 7, 2023 - 16:51
 0  27
पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में को-एड शिक्षक संस्थानों में छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना जरूरी

स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, को-एड संस्थानों में छात्राओं और शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही अधिसूचना में चेतावनी भी दी गई है कि यदि इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो संस्था प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही वहां के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। सरदार तनवीर के नेतृत्व वाली PoK सरकार के इस फैसले की तुलना अफगानिस्तान में तालिबान के राज से की जा रही है।

PoK के स्थानीय पत्रकार मुर्तजा सोलांगी ने पाक के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और इमरान खान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, द टूथलेस डेंटिस्ट जो पाकिस्तान की फासिस्ट पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता की भांति काम करता है, जवाब दे कि उनकी सरकार PoK में कैसे तालिबानी कानून लागू कर रही है। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान का शासन लौटने पर इमरान खान ने इसकी तारीफ की थी और कहा था कि अफगानिस्तान ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow