बेटा खेल रहा था ऑनलाइन गेम, पिता के खाते से निकल गए 30 लाख
जालसाजों ने पीड़ित के बेटे से एक्सेस मांगकर हैक किया मोबाइल, इसके बाद निकाली सारी रकम
लखनऊ। साइबर जालसाजों ने एक मोबाइल कंपनी अधिकारी के फोन को हैक कर लिया और दो खातों से 30 लाख रुपये निकाल लिए। इस दौरान पीड़ित का बेटा मोबाइल पर आनॅलाइन गेम खेल रहा था। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है।
इंदिरानगर के सेक्टर-सी निवासी रजनीश कुमार एक मोबाइल कंपनी में अधिकारी हैं। उनके अनुसार, बेटा अक्सर मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलता है। इस दौरान जालसाजों ने बेटे से फोन का एक्सेस मांगा और हैक कर लिया। ठगों ने 17 और 25 फरवरी को एचडीएफसी बैंक के दो खातों से 30 लाख रुपये निकाल लिए। इसका मैसेज आने पर तीन मार्च को केस दर्ज कराया।
रजनीश ने बताया कि बैंक से जानकारी मिली कि जालसाजों ने विभूतिखंड स्थित यस बैंक के एक खाते में कुछ रकम ट्रांसफर की थी। अब गाजीपुर पुलिस उक्त खाताधारक का पता लगा रही है। रजनीश ने बताया कि ठगी गई रकम होम लोन चुकाने के लिए जमा की थी। जालसाजों ने उनके जीवन भर की कमाई लूट ली।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?