अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कोर्ट में लगाई गुहार, नाबालिग बेटों को उठा ले गई यूपी पुलिस

अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कोर्ट में लगाई गुहार, नाबालिग बेटों को उठा ले गई यूपी पुलिस

फ़रवरी 28, 2023 - 15:35
 0  29
अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कोर्ट में लगाई गुहार, नाबालिग बेटों को उठा ले गई यूपी पुलिस

जिला न्यायालय में सोमवार को धूमनगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक प्रार्थना पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल किया गया। यह प्रार्थना पत्र पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपने अधिवक्ता विजय मिश्रा के जरिये दाखिल किया और याचना की कि अपराध संख्या (114 /2023) में पूरे परिवार को अभियुक्त बनाया गया है।



24 फरवरी 2023 की सायं छह बजे मेरे दोनों अवयस्क पुत्रों एजम अहमद व अबान अहमद को थाना धूमनगंज की पुलिस विधि विरुद्ध तरीके से पकड़ कर अपने साथ ले गई है, किंतु आज 27 फरवरी 2023 तक मेरे दोनों पुत्रों का पता नहीं चल रहा है।



थाने की पुलिस द्वारा ना ही कोई जानकारी दी जा रही है और ना ही विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रार्थिनी ने डर जताते हुए कहा कि धूमनगंज पुलिस मेरे अवयस्क पुत्रों के साथ कोई अप्रिय घटना करित न कर दे। प्रार्थिनी ने अर्जी में कोर्ट से प्रार्थना की, कि थाना धूमनगंज से विधि विरुद्ध तरीके से की गई कार्यवाही से संबंधित आख्या आहूत करने की कृपा करें। कचहरी में हड़ताल होने के कारण मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले का निर्णय फिलहाल विचाराधीन है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow