'भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे'- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में मारा गया उमेश पाल भाजपा का सदस्य था। अतीक अहमद का पैसा लेने के मामले में जिसका नाम आ रहा है वह भी भाजपा के ही मंत्री हैं। पूछा- इन्हें कब मिट्टी में मिलाया जाएगा।

मार्च 7, 2023 - 21:59
 0  26
'भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे'- अखिलेश यादव

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद वार-पलटवार का दौर जारी है। अतीक अहमद की बहन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही मंत्री नंद गोपाल नंदी पर हमला करते हुए योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में मारा गया उमेश पाल भाजपा का सदस्य था। अतीक अहमद का पैसा लेने के मामले में जिसका नाम आ रहा है वह भी भाजपा के ही मंत्री हैं।

हमलावरों को मिट्टी में मिला देने की सीएम योगी की धमकी के बाद सात दिनों में अतीक अहमद के दो गुर्गों को पुलिस ने मार गिराया है। लगातार दो एनकाउंटर के बाद अतीक अहमद की बहन ने सोमवार को योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी पर संगीन आरोप लगाए थे। कहा कि नंदी ने पांच करोड़ रुपए उधार लिए और फोन नहीं उठा रहे हैं। यह भी कहा कि नंदी ने कहने पर ही अतीक के पूरे परिवार को उमेश पाल हत्याकांड में फंसा दिया गया है।

अखिलेश ने यह भी पूछ लिया कि एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज छुपा रही है। योगी सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि भाजपा की छवि खराब कर रहे लोग कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री पद से हटाए जाएंगे।

अखिलेश ने ट्वीट में लिखा कि इलाहाबाद हत्याकाण्ड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है वो भी भाजपा के ही मंत्री हैं। आख़िर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज़ छुपा रही है? अब जो भाजपा की छवि की मिट्टी-पलीद कर रहे हैं, वो भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री-पद से हटाएं जाएंगे?

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow