मैं चुपचाप बाथरूम में जाकर कई बार रोया - दिनेश कार्तिक

राहुल ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उप-कप्‍तानी गंवाई।

फ़रवरी 22, 2023 - 03:35
 0  33

भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वो पहले चोटों के कारण कई मैच नहीं खेल सके। केएल राहुल के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्‍हें ओपनर के लिए बुरा लग रहा है। राहुल दिल्‍ली टेस्‍ट में दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्‍होंने कुछ गलत नहीं किया था। उन्‍होंने बैफ ऑफ द लेंथ की गेंद को फ्लिक किया, लेकिन फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर मौजूद पीटर हैंड्सकोंब के पैड से टकराकर गेंद हवा में गई और विकेटकीपर एलेक्‍स कैरी ने आसान कैच पकड़ा।

कार्तिक ने कहा कि 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले टेस्‍ट से अगर राहुल बाहर हुए तो इस एक बार आउट होने के कारण नहीं बल्कि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका सीरीज से लगातार फ्लॉप होने के कारण होंगे।

क्रिकबज से बातचीत करते हुए कार्तिक ने कहा, 'राहुल भी यह बात जानते हैं कि अगर अगले मैच में टीम से बाहर हुए तो एक पारी के कारण नहीं होंगे। यह इसलिए होगा क्‍योंकि पिछले पांच-छह टेस्‍ट में वो रन बनाने में नाकाम रहे हैं। वो क्‍लास खिलाड़ी हैं। वो सभी प्रारूपों में शानदार हैं। इस समय मुझे नहीं लगता कि तकनीक में खामी है, यहां कानाफूसी ज्‍यादा है। उन्‍हें शायद कुछ समय खेल से दूर रहने की जरुरत है। वनडे के लिए तरोताजा होकर लौटें।' 

दिनेश कार्तिक ने सुनाई आपबीती

कार्तिक ने राहुल की स्थिति से खुद को जोड़ा और खुलासा किया कि वो अपने करियर में इस तरह के दौर से कई बार गुजर चुके हैं और वो चुपचाप बाथरूम में जाकर रो लिया करते थे।

कार्तिक ने कहा, 'यह पेशेवर दुनिया है। आपको खराब पलों से निपटना पड़ता है। मगर एक खिलाड़ी के रूप में जब मैं देख रहा हूं कि वो किस स्थिति से गुजर रहे हैं। आप जब आउट होते हो और पता चलता है कि यह आपकी आखिरी पारी हो सकती है। यह मेरे साथ हो चुका है। मैं ड्रेसिंग रूम में जाता था और चुपचाप बाथरूम में जाकर रो लेता था। यह अच्‍छी भावना नहीं है क्‍योंकि आप ज्‍यादा कुछ कर नहीं सकते हो।'

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow