दीप्ति ने दिया पाकिस्तान को पहला झटका, 10 के स्कोर पर ही जावेरिया आउट

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर हैं. पाकिस्तान ने मुकाबले में टॉस जीत पहले बैटिंग का फैसला किया है.

फ़रवरी 13, 2023 - 01:45
 0  27
दीप्ति ने दिया पाकिस्तान को पहला झटका, 10 के स्कोर पर ही जावेरिया आउट

पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में उप-कप्तान स्मृति मंधाना भाग नहीं ले रही है. स्मृति की गैरमौजूदगी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी. भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में काफी भारी है लेकिन हरमन ब्रिगेड विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए हैं. भारत ने इस दौरान 10 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI

जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow