लोकल ट्रेन 3 डिब्बे पटरी से उतरे, बाल- बाल बचे यात्री
पश्चिम बंगाल को एक बड़ा रेल हादसा सामने आया, जब एक लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया।

ट्रेन हादसा पश्चिम बंगाल में माजू रेलवे हॉल्ट के पास हुआ, जब हावड़ा-अमता लोकल ट्रेन 3 डिब्बे रेलवे पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी होते ही तरागाछी से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा एक और बड़ा ट्रेन हादसा बिहार में हुआ।
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। हालांकि गनीमत ये रही की इसमें किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना स्थल पर ट्रेन के डिब्बों से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। रेलवे अधिकारी घटना के कारणों की जांच में जुट गए हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






