अडानी
सितंबर में अडानी की संपत्ति 150 बिलियन पहुंच गई थी। आज छह महीने बाद 50 फीसदी संपति डूब कर यह 75 बिलियन पर पहुंच चुकी है। अडानी ने कई बेहतरीन जगहों में इन्वेस्ट किया है जिनका भविष्य बेहतर है। इसलिए अडानी भले ही नहीं डूबेंगे लेकिन उनकी औकात घट कर इतनी हो जाएगी कि वह शायद ही कभी दुनिया के टॉप 10 में अपनी जगह बना पाएंगे। हकीकत भी यही है कि उनकी औकात छोटी है मगर वह सरकार के कंधे पर चढ़कर दुनिया देख रहे थे। दिक्कत यही है कि दुनिया ने उनकी यह चोरी देख ली है कि वह कंधे पर बैठे हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?