व्यापार
एलन मस्क ने बीते साल 200 बिलियन डॉलर गंवाए थे। साल बदला हालात बदल रहे हैं और महज एक महीने में फिर से टेस्ला कंपनी के शेयर जबरदस्त तरीके से ऊपर चढ़ रहे हैं। यही स्थिति रही तो मस्क फिर से नंबर 1 पर होगा। टेस्ला के शेयरों के गिरने की एक मुख्य वजह निवेशकों का ये डर था कि अब मस्क का ध्यान टेस्ला पर कम ट्विटर पर अधिक होगा। यही हाल मेटा का है। जबसे मार्क जुकरबर्ग ने मेटावर्स का सपना देखा तभी से मेटा के शेयर गिरने लगे। वजह वही है कि निवेशकों को यकीन नहीं है कि मेटावर्स इतनी जल्दी कामयाब हो पायेगा। परसों मेटा ने बताया कि 2022 की अंतिम तिमाही में फेसबुक पर पहली बार औसत यूजर्स की संख्या 2 अरब के पार चली गयी है। बस इस एक खबर से फेसबुक के शेयर 23 फीसदी बढ़ चुके हैं। फेसबुक पर यूजर बढ़ने का श्रेय रील्स को जाता है। दरअसल फेसबुक ने रील्स पर अधिक फोकस करना शुरू कर दिया है। अब जो यूजर रील्स देखने टिकटोक पर जाते थे यही देख रहे हैं। एलन मस्क छह महीना पहले ही कह चुके हैं कि वे ट्वीटर को टिकटोक बनाना चाहते हैं मतलब वहां भी अधिक से अधिक रील्स पर फोकस होगा। खैर अब कई लोग ज्ञान दे रहे हैं कि अडानी के साथ भी ऐसा होगा और उसके शेयर तेजी से ऊपर जाएंगे। तो उन्हें जानना चाहिए कि मेटा-टेस्ला के शेयरों के गिरने की वजह के पीछे फर्जीवाड़े के आरोप नहीं थे। यहां अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप हैं। इनके शेयर अभी गिरेंगे और कोरोना से पहले वाले दौर तक पहुंचेंगे। इसलिए सोच समझ कर पैसा इन्वेस्ट करें।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?