कांग्रेस उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, नागालैंड की एक सीट पर निर्विरोध जीता बीजेपी का प्रत्याशी
जुनहेबोतो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कझेतो किनिमी ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया है। उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है।
59 सीटों पर 27 फरवरी को डाले जाएंगे वोट नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शशांक शेखर ने एक बयान जारी कर कहा कि 31 अकुलुतो विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार एन. खेकाशे सुमी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। आपको बता दें कि नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाली वोटिंग के लिए 10 फरवरी का दिन नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 27 फरवरी को होगी, लेकिन कझेतो की जीत के बाद मतगणना वाली सीटों की संख्या 59 रह गई है।
जुनहेबोतो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर कझेतो का मुकाबला एकमात्र कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी खेकाशे सुमी से था, लेकिन उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद कझेतो को विजेता घोषित कर दिया गया। बीजेपी नागालैंड के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी गई है। कझेतो अपनी सीट से वर्तमान विधायक भी हैं।
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कझेतो किनिमी ने कहा है, "दूसरे कार्यकाल के लिए अकुलुतो की जनता का बहुत-बहुत आभार। मैं इस विधानसभा का फिर से प्रतिनिधित्व करने के लिए खुद को सम्मानित महससू कर रहा हूं। मैं इस जिम्मेदारी के मिलने के लिए ईश्वर का भी आभारी हूं। अपने समर्थकों से मैं यही कहना चाहूंगा कि हमें मोदी जी के नेतृत्व में विकास की गति को इसी तरह बढ़ाना है। यह जीत हमारे प्रधानमंत्री के विश्वास की है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?