बनारस
वाराणसी। मोक्षतीर्थ मणिकर्णिका घाट पर नगर वधुएं सदियों पुरानी परंपरा निभाते हुए धधकती चिताओं के बीच नृत्य करके बाबा मसाननाथ के सामने अगला जन्म सुधारने की गुहार लगा रही हैं। नगर वधुओं ने अपने नृत्य से शव लोक में शिवलोक का मंजर पेश करके संदेश दिया कि मोक्ष की नगरी काशी में जन्म और मृत्यु दोनों ही उत्सव हैं। नगर वधुओं का यह नृत्य कार्यक्रम आज पूरी रात चलेगा।....
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?