शिवरात्रि विशेष

मार्च 6, 2024 - 04:29
 0  19
शिवरात्रि विशेष

भगवान शिव के सामने क्यों बजाई जाती है तीन बार ताली...

????️ हम सभी लोग प्रतिदिन अथवा कभी कभी शिव मंदिर पूजा अर्चना हेतु जाते है,कई शिवभक्त हम सभी को भोलेनाथ के समक्ष ताली बजाते हुए दिखाई देते है,ताली बजाने के पीछे का कुछ कारण रहता है,बह कारण कुछ इस प्रकार है,पहली बार ताली बजाने का अर्थ है भगवान को अपनी उनके सामने उपस्थिती दर्ज कराना, भगवान के दरबार पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराने के बाद दूसरी ताली बजाकर महादेव से अपने कष्टों और दुखों के निवारण के लिए प्रार्थना की जाती है. वहीं तीसरी बार ताली बजाने का शिवजी के मंदिर में एक अलग महत्व है, इस ताली में जातक भगवान से प्रार्थना करता है कि वे अपना आशीर्वाद उस पर बनाए रखें. 

????????हर हर महादेव????????

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow