भोजपुरी सिनेमा
![भोजपुरी सिनेमा](https://digitalallindianews.com/uploads/images/202304/image_870x_642f1f58ab1e3.jpg)
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर अपनी लीक एमएमएस की अफवाहों को लेकर सुर्खियों पर हैं. अक्षरा का कहना है कि एक खास गुट 2018 से उनके पीछे पड़ा है, जो उन्हें बार-बार बदनाम करने की कोशिश में लगा हुआ है.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अक्षरा ने कई बड़ी बातें कहीं, इस दौरान अक्षरा ने उन्हे बदनाम करने की कोशिश में लगे लोगों का ज़िक्र करते हुए कहा- 'ऑलरेडी एक गैंग 2018 से मेरे पीछे पड़ा है. यहां काम करने नहीं दे रहे हैं. वे लोग क्या यही चाहते है कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं? मैं भी इन सब चीजों से तंग आकर फांसी लगा लूं? तब जाकर शायद उन्हें सुकून मिले. मैं अच्छे से जानती हूं कि लोग यही चाहते हैं, लेकिन कभी भी उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं होने दूंगी'
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
![like](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://digitalallindianews.com/assets/img/reactions/wow.png)