बिहार में रामनवमी को हुई हिंसा में कार्यवाही प्ररम्भ

अप्रैल 10, 2023 - 07:17
 0  29
बिहार में रामनवमी को हुई हिंसा में कार्यवाही प्ररम्भ

बिहार में रामनवमी के दौरान हिंसा को लेकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों के घर कुर्की के नोटिस चस्पा हुए कि बजरंग दल का जिला संयोजक को सरेंडर करना पड़ा। पिछले 31 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में नालंदा पुलिस की ओर से तीन अलग-अलग थानों में 15 प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं इस मामले में अब तक 132 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाकी नामजद के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को 11 लोगों के घर इश्तेहार चिपकाया गया था। शनिवार को पुलिस कुर्की की कार्रवाई में जुट गई। इसी दौरान दीपनगर स्थित अयोध्या नगर में बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार के घर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची। कुर्की जब्ती की सूचना मिलते ही कुंदन ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया ।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow