बिहार के शिक्षा मंत्री के साथ एक और विवाद जुड़ा
साल 2019 में यूजीसी जी ने माननीय विधायकों और सांसदों के शिक्षा में योगदान को देखते हुए यह फैसला लिया होगा। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर वाली खबर जिन सुधीजन को नागवार गुजरी होगी उनकी नाराजगी नीचे दिख रही है खबर से थोड़ी कम होगी। कल वाली खबर जिन लोगों को खुशगवार लगी होगी उनकी खुशी नीचे की खबर पढ़कर थोड़ी कम हो जाएगी।
नेता तो छोड़िए जनता का भी यही हाल है कि उसकी नैतिकता पार्टी के नाम के हिसाब से चलती है। नेताओं में एक चीज अच्छी है कि जिसमें सभी दलों का भला हो उन चीजों पर वो कभी आपस में तकरार नहीं करते। यही कारण है कि चंद्रशेखर जी वाली खबर पर विपक्ष ने भी हंगामा नहीं किया। जनता को अभी ये हुनर सीखना बाकी है कि जिसमें सभी का भला हो उसपर एकमत कैसे हुआ जाता है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?