Tinder पर पार्टनर की तलाश इस शख्स को पड़ी भारी, अकाउंट से गए 14 करोड़

स्कैमर्स ठगी के लिए फेक लिंक, SMS और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कई तरीकों को अपनाते हैं. हालांकि, अब एक नई घटना सामने आई है जहां ऑनलाइन डेटिंग ऐप Tinder के जरिए साइबर फ्रॉड की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.

अप्रैल 8, 2023 - 12:01
 0  27
Tinder पर पार्टनर की तलाश इस शख्स को पड़ी भारी, अकाउंट से गए 14 करोड़

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना हांगकांग में रहने वाले एक 55 वर्षीय इटैलियन व्यक्ति के साथ हुई. पीड़ित की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर पर एक शख्स से हुई. फिर बातें वॉट्सऐप में होने लगीं. सामने वाले ठग ने खुद को बतौर लड़की पेश किया और सिंगापुर बेस्ड इन्वेस्टमेंट ब्रोकर बताया.

इसके बाद पीड़ित ने धीरे-धीरे ठग के साथ रिलेशनशिप डेवलप कर लिया. बाद में ठग ने पीड़ित को फुसलाया कर डिजिटल मनी में इन्वेस्ट करने के लिए फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट में साइन इन करने के लिए मना लिया. पीड़ित को कहा गया कि डिजिटल मनी में इन्वेस्ट करने पर ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

पीड़ित ने भरोसा करते हुए 14.2 मिलियन हांगकांग डॉलर्स ट्रांसफर कर दिया, जोकि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 14 करोड़ रुपये से ज्यादा होते हैं. ये पैसे 9 अलग-अलगै बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए. 

पुलिस के मुताबिक ये अमाउंट 22 ट्रांजैक्शन्स के जरिए 6 मार्च से 23 मार्च के बीच ट्रांसफर किए गए. पीड़ित को बाद में पैसे नहीं मिलने पर ये अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.

हाल फिलहाल में ऑनलाइन ठगी के ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लोगों को ज्यादा पैसे वापस करने का झांसा देकर ठगी की गई है. ऐसे में ऑनलाइन मिले किसी भी व्यक्ति आंख बंद कर भरोसा ना करें और पैसे इन्वेस्ट करने से पूरी जांच कर लें.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow